देश को जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता क्यों है? | WHY POPULATION CONTROL ACT IS NECESSARY FOR COUNTRY?


देश में हद से ज्यादा जनसंख्या होना देश पर एक बोझ बन जाता है, खास करके डेवलपिंग राष्ट्र में। ऐसे देशों में पहले से ही काम की कमी होती है और बेरोज़गारी हो जाती है, ऐसे में जनसंख्या अधिक होना मतलब गरीबी का अकड़ा बढ़ता है। यदि बाहर के देशों से अपने देश में इन्वेस्टमेंट हो रही है तो ठीक, वरना हालत बहुत बुरी हो जाती है।

कैसे जनसंख्या असर करती है देश की अर्थव्यवस्था पर?
१. जनसंख्या अधिक होने पर काम मिलना कठिन हो जाता है, क्योंकि लोग अधिक और काम कम ऐसी स्थिति बन जाती है।
२. काम ना मिलने पर गरीबी बढ़ जाती है।
३. मजदूर को कम पैसों के लिए काम करना पड़ता है क्योंकि अगर वो काम नहीं करेगा तो कोई और काम कर लेगा।
४. बच्चे ज्यादा पैदा करना और ऊपर से गरीबी की वजह से उनको ना पढ़ना यह गरीबी का आंकड़ा और तेजी से बढ़ाता है।
५. अगर देश में ही लोग बनाया हुआ उत्पादन इस्तेमाल कर के ख़तम कर रहे है, तो बाहर एक्सपोर्ट क्या करेंगे?

हमारे देश को पहले से सीमा और देश की सुरक्षा के लिए बहुत ज्यादा खर्च करना पड़ता है, क्योंकि हर तरफ हमारे शत्रु देश है। देश की अर्थव्यवस्था भी गिर रही है उपर से फालतू की जनसंख्या, तो देश की गरीबी कैसे खत्म होगी?

इसका अब एक ही उपाय है, जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए नया कानून बनाना होगा, इस कानून के तहत पति पत्नी ने २ से ज्यादा बच्चे पैदा किए तो उन बच्चो को कोई सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए एवं उनके चुनाव हक उनसे छीन लेने चाहिए।
दूसरे देश से शरणार्थियों पे पाबंदी लगा कर देश की डेमोग्राफिक स्थिति को जैसे के तैसे रख सकते है।

अगर यह कानून इंप्लीमेंट हो जाता है तो कुछ सालो में देश की जनसंख्या नियंत्रण में आ जाएगी, सरकार को साथ में पढ़ाई का प्रसार देश के कोने कोने में करना होगा जिसके कारण सब पढ़े लिखे बन जाएंगे और उन्हें काम के लिए ज्यादा से ज्यादा पगार मिलेगा।

डिजीटल इंडिया और "एक देश, एक भाषा" राष्ट्र को तेजी से पढ़ा लिखा बना सकता है इसमें कोई शक नहीं।

इस कानून कि आवश्यकता सिर्फ हमारे देश को नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को है मगर इस समय हमारे देश को इसकी बेहद जरूरत है।



POPULATION CONTROL BILL 2019 (BHARAT)
https://en.m.wikipedia.org/wiki/Population_Control_Bill,_2019 )


No comments:

Post a Comment