ऑनलाईन कमाई ऐप्स की सच्चाई | REALITY OF ONLINE EARNING APPS


पिछले कुछ सालों से ऑनलाइन कमाई ऐप्स, डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन बिजनेस, data entry का तेजी से प्रचार फैलाया जा रहा है। जब से जिओ आया है तब से हर एक के हाथ में इंटरनेट आ चुका है, इंटरनेट की वजह से आज हर एक को इन ऐप्स या साइट्स के बारे में पता चल चुका है।

इन हजारों ऐप्स या साइट्स में से शायद ही कुछ असली हो सकते है। छोटे छोटे यूट्यूबर्स इनका जोरो से प्रचार कर रहे है, और लोगो को बेवकूफ बना रहे है। इसी में इन युट्यूबर्स की दुगनी कमाई होती है।

Youtubers की कमाई कैसे होती है? | How do youtubers earn?
ऑनलाइन कमाई ऐप्स में, ज्यादा कमाई रेफर करने से होती है। ( रेफर मतलब अपने लिंक से दूसरे किसी मित्र के फोन में वहीं ऐप डाउनलोड करवाना) यदि एक रेफर का १₹ भी मिल रहा है तो कुछ लोग इन ऐप्स को डाउनलोड कर के रेफर करते रहते है। मगर यूटयूबर्स इसका फायदा उठाते है, यूट्यूब पर अगर उस ऐप के प्रचार वाले वीडियो को व्यूज ५०००० आए तो उन ५०००० लोगो में से कम से कम १०००० लोगो ने भी इस ऐप को डाउनलोड कर लिया तो यूट्यूबर्र को ₹१०००० का फायदा हो जाता है। (यूट्यूब से मिलने वाली कमाई अलग से)


इन ऐप्स या साइट्स का असली सच | Reality Of These Apps & Sites
ऐप या साइट में ads दिखा कर इनके admins पैसे कमा लेते है। एक इंसान इस ऐप को डाउनलोड करके ad देखता है तो admin को शायद इसके ₹०.१० से ₹१.०० भी मिल सकते है। ये मुनाफा आपको कम लग रहा होगा पर इन ऐप्स को लाखों लोग डाउनलोड कर लेते है तो ये मुनाफा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। Refer करके और यूजर्स जुड़ जाते है, जिससे ऐप की कमाई और हो जाती है।

कुछ ऐप्स तो पैसे कमाने के लिए यूजर्स को tasks देते है, जैसे (survey, दूसरा ऐप डाउनलोड करना, games, quiz) ये करने से admin को भी पैसा मिलेगा और यूजर्स को भी थोड़ा पैसा मिलेगा। मगर admin को जो पैसा मिलेगा वो यूजर के मुकाबले बहुत ज्यादा होता है।

Fraud कहा पे होता है?
कुछ ऐप्स तो tasks पूरे करने पर भी यूजर्स को पैसे नहीं देते, lockdown के समय में यूजर्स बड़ी उम्मीद से इन ऐप्स को डाउनलोड करके tasks पूरे करते है मगर ये ऐप्स payment करती ही नहीं। इनको संपर्क करके भी कुछ फायदा नहीं होता।

कुछ ऐप्स पैसे तो देते है मगर काफी कम देते है, मतलब यूजर tasks पूरे करने में ६ घंटे खर्च कर देता है और उसे ५₹ मिल जाते है जो काफी कम है। कभी कभी तो हमे deposit भी करना पड़ता है investment के नाम पर। ये ऐप्स यूजर्स का पर्सनल डाटा भी चोरी कर सकते है।


इस तरह ये कंपनियां लोगो को लूट रही है और लोगो का समय और पैसे बर्बाद कर रही है। सरकार इसे अनदेखा कर रही है क्यों की ये मामले कोई ज्यादा लेकर नहीं बैठता है, क्यों की उसमें individual का कुछ ज्यादा नुकसान नहीं होता मगर सब लोगो का एकसाथ गणित करे तो ये बहुत ज्यादा नुकसान होता है।



माइक्रोमैक्स जल्द वापस आ रहा है। | Micromax is coming back soon.


No comments:

Post a Comment