Micromax भारत में नया स्मार्टफोन लेकर आने की तैयारी में है, पिछले कुछ महीनों से माइक्रोमैक्स कम्पनी सोशल माध्यम पर सक्रिय है और अपने फैन्स के साथ अपडेट्स शेयर कर रही है।
माइक्रोमैक्स भारत का जाना माना इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड है जो पिछले कुछ सालों से सक्रिय नहीं था। लगभग ५ सालो पहले यही ब्रांड भारत में सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड था मगर चीनी स्मार्टफोन कंपनियां भारतीय मार्केट आते ही माइक्रोमैक्स के मार्केट हिस्से में गिरावट दिखने लगी। माइक्रोमैक्स जैसी कई भारतीय कंपनियां चीनी कंपनियों को टक्कर नहीं दे पाई और आज इनमें से कुछ कंपनियों तो लुप्त हो चुकी है। ( Lava, Karbonn, Spice, I ball, Intex, Maxx Mobile)
मगर अब फिर से Micromax Comeback कर रहा है, जब से boycott चीन मुहिम चल रही है तब से माइक्रोमैक्स की गतिविधियां और तेज हो चुकी है।
ये ट्वीट माइक्रोमैक्स ने भारत के स्वतंत्रता दिवस पर किया था जिसमे साफ आत्मनिर्भर बनने का इशारा कम्पनी कर रही है।
भारत में pubg प्रतिबंधित होने के बाद किया गया ट्वीट।
स्वदेशी भाषा को महत्व देने वाला ट्वीट।
माइक्रोमैक्स वाले बहुत पहले से घोषणा कर रहे है कि वो कुछ नया मार्केट में ला रहे है, माइक्रोमैक्स के फैन्स भी इसकी बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे है, अपनी प्रतीक्षा वो अब memes के जरिए पेश कर रहे है।
उम्मीद करते है कि माइक्रोमैक्स हमे एक अच्छा फोन अच्छी कीमत में देगी, एक बेहतर उपयोक्ता अंतरपृष्ठ (User Interface) दे जो इस्तेमाल करने मै आसान और ads free हो। सारे फीचर्स नए होने चाहिए, ऐसा ना हो कि फीचर्स एक साल पुराने है।
Non Chinese स्मार्टफोन ब्रांड्स कौन कौन से है?
NOKIA
GOOGLE
SAMSUNG
ASUS
APPLE
SONY
LG
PANASONIC
For more info visit Micromax माइक्रोमैक्स Official Site.
No comments:
Post a Comment